General knowledge in hindi | भारत में आर्थिक नियोजन
General knowledge in hindi | भारत में आर्थिक नियोजन
भारत में आर्थिक नियोजन
● सन् 1934 में सर्वप्रथम किसने भारत के लिए ‘नियोजित अर्थव्यवस्था’
नामक पुस्तक लिखी?
―एम. विश्वेश्वरैया ने
● सर्वप्रथम कांग्रेस ने 1938 ई. में किसके अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय
नियोजन समिति का गठन किया ?
―जवाहर लाल नेहरू की
● 1944 ई. में बम्बई के आठ प्रमुख उद्योगपतियों ने कौन-सी एक सूत्रबद्ध
योजना प्रस्तुत किया ?
―बॉम्बे प्लान
● श्रीमन्नारायण ने 1944 ई. में एक योजना निर्मित किस नाम से की ?
―गाँधीवादी योजना
● श्री एम. एन. राय ने अप्रैल 1945 ई. में कौन-सी योजना निर्मित की?
―जन योजना
● भारत में योजना से सम्बन्धित पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे
जाता है?
―एम. विश्वेश्वरैया को
● भारत में आर्थिक नियोजन कब शुरू हुए?
―1 अप्रैल, 1951 से
● ‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ के लेखक कौन हैं?
―वी. एस मिन्हास
● स्वतंत्रता पूर्व डा. एम. विश्वश्वरैया ने भारत में नियोजन की एक योजना
प्रस्तुत की थी, यह योजना कितनी वर्षीय थी?
―दस वर्षीय
● आर्थिक नियोजन विषय है?
―समवर्ती सूची में
● भारत में योजना की अवधारणा कब स्वीकार की गई?
―15 मार्च, 1950 ई. में
● पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है?
―योजना आयोग का
● पंचवर्षीय योजना की ड्राफ्ट रूप-रेखा का अनुमोदन कौन करता है?
―राष्ट्रीय विकास परिषद्
● पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन प्रस्तुत करता है ?
―राष्ट्रीय विकास परिषद्
● राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना कब हुई ?
―1938 ई. में
● राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने वाले प्रथम व्यक्ति
थे?
―जवाहर लाल नेहरू
● भारत में आर्थिक नियोजन हेतु किये गये प्रयास
भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था डा० एम० विश्वेश्वरैय्या 1934 ई०
राष्ट्रीय नियोजन समिति पं. जवाहरलाल नेहरू 1938 ई०
बॉम्बे प्लान मुम्बई के आठ प्रमुख
उद्योगपति 1944 ई०
नियोजन एवं विकास विभाग सर आर्देशिर दलाल 1944 ई०
गाँधीवादी योजना श्री मन्नारायण 1944 ई०
जन योजना श्री एम० एन० राय 1945 ई०
सर्वोदय योजना श्री जयप्रकाश नारायण 1950 ई०
योजना आयोग की स्थापना केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा
पारित प्रस्ताव 15 मार्च, 1950 ई
राष्ट्रीय विकास परिषद् केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा
पारित प्रस्ताव 6 अगस्त, 1952 ई०
पंचवर्षीय योजना ………… अप्रैल 1951 ई०
● राष्ट्रीय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई?
―1949 ई. को
● सर्वोदय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था ?
―जयप्रकाश नारायण
● भारत सरकार ने एक पृथक विभाग ‘नियोजन एवं विकास विभाग’ कब
खोला था ?
―1944 ई. में
● नियोजन एवं विकास विभाग का कार्यकारी सदस्य कौन थे?
―आर्देशिर दलाल
● भारत में नियोजित आर्थिक विकास का सुभारम्भ कब हुआ?
―1951 ई. में
● किस अर्थशास्त्री ने विकासशील देशों के लिए ‘रोलिंग प्लान’ की
अवधारणा का सर्वप्रथम समर्थन किया था ?
―गुन्नार मिर्डल
● भारत में योजना आयोग द्वारा अब तक कितनी पंचवर्षीय योजनाएँ बनायी
जा चुकी है ?
―बारह
● योजना आयोग द्वारा अब तक कितनी वार्षिक योजनाएँ बनायी जा चुकी
है ?
―सात
● अनवरत योजना किस अवधि के लिए बनायी गयी थी?
―1978-83
● भारत में कब ‘योजनावकाश’ था ?
―1966 के सूखे के पश्चात्
● किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आर्थिक संवृद्धि दर लक्ष्य से अधिक
थी?
―प्रथम
● प्रथम पंचवर्षीय योजना का काल था ?
―1951-56
● प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्रमुखता दी गई थी ?
―कृषि क्षेत्र को
● प्रथम पंचवर्षीय योजना विकास के किस मॉडल पर आधारित था ?
―हैरॉड डोमर मॉडल
● भारत में औद्योगीकरण की प्रक्रिया किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ की
गई थी?
―द्वितीय
● पंचवर्षीय योजनाओं का सैद्धांतिक मॉडल
पंचवर्षीय योजना सैद्धांतिक मॉडल
प्रथम पंचवर्षीय योजना ― हैरॉड-डोमर मॉडल
द्वितीय पंचवर्षीय योजना ― महालनोबिस मॉडल
तृतीय पंचवर्षीय योजना ― महालनोबिस मॉडल
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना ― एलन माने एवं अशोक रूद्र के
सामंजस्यपूर्ण मॉडल
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना ― योजना आयोग के दृष्ट योजना विभाग
द्वारा तैयार प्रारूप
छठी पंचवर्षीय योजना ― कई विकास युक्तियों की संरचनात्मक
परिवर्तन एवं संवृद्धि पर जोर
सातवीं पंचवर्षीय योजना ― दीर्घकालीन विकास युक्तियों पर बल देते
हुए उदारीकरण की ओर अग्रसर
आठवीं पंचवर्षीय योजना ― उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में परिणत
‘जान डब्ल्यू’ मिलर मॉडल
● द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
―पी. सी. महालनोबिस
● भारत में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय
योजना के तहत की गई थी ?
―द्वितीय
● द्वितीय पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक परिव्यय किस पर किया गया था ?
―परिवहन एवं संचार पर
● भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना सोवियत संघ के 1928 के
‘फेल्डमैन योजना’ का अनुसरण करके तैयार की गई थी?
―द्वितीय पंचवर्षीय योजना
● किस पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित
किये गये थे?
―द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
● द्वितीय पंचवर्षीय योजनावधि में स्थापित तीन लौह-इस्पात संयंत्र कौन-कौन
थे?
―दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला लौह इस्पात संयंत्र
● द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर सर्वाधिक बल दिया
गया था?
―अधः संरचना पर
● ‘भारत सहायता क्लब’ की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान
की गयी थी?
―द्वितीय पंचवर्षीय योजना
● पंचवर्षीय योजना के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना
किसे माना जाता है?
―तृतीय योजना को
● तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
―आत्म पोषित विकास
● तृतीय पंचवर्षीय योजना की कार्यनीति में सर्वाधिक बल किस क्षेत्र के
विकास पर दिया गया था?
―कृषि पर
● भारत की किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से
हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित कर दिया था?
―तृतीय पंचवर्षीय योजना में
● किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्म निर्भरता था ?
―चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
● किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान सरकार ने वह कृषि नीति बनायी
जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया?
―चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
● किस योजना में भारत में स्वसम्मोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम
अपनाया गया?
―चौथी योजना में
● चौथी पंचवर्षीय योजना का वर्ष था?
―1969-74
● चौथी पंचवर्षीय योजना अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?
―गाडगिल योजना
● किसने पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का अभिगम-पत्र तैयार किया था ?
―डी. पी. धर ने
● न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का प्रारम्भ किस पंचवर्षीय योजना में
किया गया था ?
―पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में
● भारत में ‘निर्देशित गरीबी विरोधी कार्यक्रम’ की अवधारणाएँ किस
पंचवर्षीय योजना में शामिल की गई?
―पाँचवीं में
● भारत में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के तहत दिया
गया था?
―पाँचवीं योजना के तहत
● पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
―निर्धनता उन्मूलन एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता
● कौन-सी पंचवर्षीय योजना अपनी अवधि पूरी होने के एक वर्ष पूर्व ही
समाप्त घोषित कर दी गई?
―पाँचवीं योजना को
● भारत में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की
स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई?
―छठी पंचवर्षीय योजना में
● किस पंचवर्षीय योजना में विद्युत उत्पादन पर सर्वाधिक बल दिया गया
था?
―छठी योजना में
● छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि थी?
―1980-85
● सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप तैयार करने का श्रेय किसे है?
―रामकृष्ण हेगड़े को
● सातवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ किया गया एक महत्वपूर्ण रोजगार
कार्यक्रम था ?
―JRY (जवाहर रोजगार योजना)
● सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी?
―1985-90
● आठवीं पंचवर्षीय योजना का नवीन प्रारूप किसके निर्देशन में तैयार
किया गया था ?
―प्रणव मुखर्जी के
● किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक
रही?
―आठवीं योजना में
● वह कौन-सी योजना है जिसे चार सरकारों ने अपने-अपने तरीके से
प्रारूप तैयार किया था?
―आठवीं योजना
● आठवीं योजना का काल था ?
―1992-97
● किस पर नौवीं पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता दी गयी?
―न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास
● नौवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी?
―1997-2002
● दसवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान किस वर्ष भारत में आर्थिक वृद्धि दर
सबसे अधिक रही?
―2006-07
● दसवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान किस वर्ष भारत में आर्थिक वृद्धि दर
सबसे कम रही?
―2002-03
● दसवीं पंचवर्षीय योजना का काल था ?
―2002-07
● ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ?
―2007-12
● ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सकल घरेलू उत्पाद की संवृद्धि दर
कितने प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है ?
―9 प्रतिशत
● ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान साक्षरता दर को बढ़ाकर कितना
प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
―75 प्रतिशत
● ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में कितने प्रतिशत की
औसत विकास दर का लक्ष्य रखा गया है?
―4.1 प्रतिशत
● ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में शिशु मृत्यु दर घटाकर कितना लाने की
बात कही गई है?
―28 (प्रति एक हजार जीवित जन्म पर)
● ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में रोजगार के कितने नये अवसर
सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
―सात करोड़
● ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में भारत में आधारिक संरचना में कितने निवेश
की आवश्यकता आकलित की गई है।
―320 अरब डॉलर
● भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 9% की वार्षिक विकास
दर प्राप्त करने के लिए निवेश के स्तर को GDP के कितने प्रतिशत
बनाये रखना होगा?
―35 प्रतिशत
● पंचवर्षीय योजनाएँ लक्ष्य एवं उपलब्धियाँ
पंचवर्षीय योजना अवधि GDP की वार्षिक उपलब्धि
वृद्धि-दर लक्ष्य
(% में)
प्रथम 1951-56 ई० 2.1 3.6
द्वितीय 1956-61 ई० 4.5 4.21
तृतीय 1961-66 ई० 5.6 2.72
चौथी 1969-74 ई० 5.7 2.05
पाँचवीं 1974-79 ई० 4.4 4.83
छठी 1980-85 ई० 5.2 5.54
सातवीं 1985-90 ई० 5.0 6.02
आठवीं 1992-97 ई० 5.6 6.68
नौवीं 1997-02 ई० 6.5 5.5
दसवीं 2002-07 ई० 8.0 (बाद में 7%) 7.80
ग्यारहवीं 2007-12 ई० 9.0 7.90
बारहवीं 2012-17 ई० 9.0 8
● भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कितने मेगावाट अतिरिक्त
विद्युत क्षमता सृजन का लक्ष्य रखा गया है?
―60 से 70 हजार मेगावाट
● अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ
अपनाया गया है ?
―पूर्व सोवियत संघ में
● अब तक भारत में योजनावधि में कितनी बार योजनावकाश आया है ?
―तीन बार
● भारतीय नियोजनकाल का कौन-सा दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से
सर्वाधिक सफल माना जाता है ?
―1980 का दशक
● योजना आयोग है एक
―संसदीय विधान द्वारा निर्मित एक निकाय
● भारत के प्रथम योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे?
―गुलजारी लाल नंदा
● देश में योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है ?
―प्रधानमंत्री
● राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किस वर्ष किया गया था ?
―6 अगस्त, 1952 ई. में
● राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष होता है ?
―प्रधानमंत्री
● राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव होता है ?
―योजना आयोग का सचिव
● पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है ?
―राष्ट्रीय विकास परिषद्
● भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद
में वर्णित है ?
―अनुच्छेद 280 में
● वित्त आयोग है एक
―संवैधानिक संस्था
● भारत में अभी तक कुल कितने वित्त आयोग का गठन किया जा चुका
है ?
―तेरह
● देश के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
―के. सी. नियोगी
● जनवरी 2003 में गठित बारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं ?
―सी. रंगराजन
● केन्द्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु कौन मुख्य
एजेन्सी है?
―वित्त आयोग