General knowledge in hindi | मुद्रा एवं बैंकिंग
General knowledge in hindi | मुद्रा एवं बैंकिंग
● मुद्रा का कार्य है?
―मूल्य का मापन, मूल्य का हस्तान्तरण
एवं मूल्य का संचय
● ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन है ?
―क्रोउमर की
● ‘ग्रेशम का नियम’ सम्बन्धित है?
―मुद्रा के प्रचलन से
● ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो, वह
कहलाती है?
―गर्म मुद्रा
● विदेशी मुद्रा विनिमय का अवैध कारोबार कहलाती है ?
―हवाला
● वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो, कहलाती है?
―हार्ड करेन्सी
● वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा अधिक हो, कहलाती है ?
―सॉफ्ट करेन्सी
● जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से
इंकार नहीं कर सकता है, उसे कहते हैं?
―विधिग्राह्य मुद्रा
● देश में मुद्रा का अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में आसानी से होना कहलाता है?
―सस्ती मुद्रा
● विकसित देशों की मुद्रा प्रायः होती है ?
―हार्ड करेन्सी
● भारत की रुपया कौन-सा मुद्रा है ?
―विधि ग्राह्य मुद्रा
● वह मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति होती है, कहलाती
है?
―हॉट मनी
● वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति की तुलना में माँग लगातार अधिक रहती है,
कहलाती है?
―हार्ड करेन्सी
● सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है ?
―विमुद्रीकरण
● बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता कौन थे ?
―जे. बी. से
● माल एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी किस
कारण होता है?
―मुद्रा संकुचन के कारण
● कौन मुद्रा आपूर्ति नियंत्रण में सहायक नहीं होता है ?
―मुक्त बाजार नीति
● वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती
है, कहलाती है?
―मुद्रा स्फीति
● अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमें मुद्रा स्फीति के साथ मन्दी की
स्थिति होती है, कहलाती है?
―स्टेग फ्लेशन
● मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुएँ पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
―वस्तुएंँ महंँगी हो जाती है
● लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया होती है?
―मुद्रा स्फीति
● किस वर्ग को मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ?
―लेनदार वर्ग का
● कौन मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है ?
―ऋणी
● भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
―थोक मूल्य सूचकांक
● मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता
है ?
―मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि को नियंत्रण कर
● मुद्रा आपूर्ति की सर्वाधिक तरल माप क्या है?
―M1
● किस संघटक को मुद्रा पूर्ति में विस्तृत मुद्रा कहा जाता है ?
―M3
● मुद्रा पूर्ति का M3 संघटक प्राप्त करने के लिए किस संघटक में बैंकों की
समय जमा राशि को जोड़ा जाता है ?
―M1 को
● मुद्रा पूर्ति का M4 संघटक प्राप्त करने के लिए M3 में जोड़ी जाती है ?
―डाकघरों की कुल जमा राशि
● भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा आपूर्ति के संघटकों में M1 से M4 तक जाने
पर तरलता की मात्रा
―घटती है
● भारतीय मुद्रा ‘पाया’ की अधिकारिक विनिमय सम्बन्धित है?
―चुनी हुई विदेशी मुद्राओं के समूह से
● भारत में सर्वप्रथम पत्र-मुद्रा का चलन कब प्रारम्भ हुआ था ?
―1806 ई. में
● किस पर भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता है ?
―पेट्रोलियम के आयात पर
● वह आय जिसपर कर अपवंचन नहीं हुआ है, कहलाता है ?
―काली मुद्रा
● अन्य मुद्रा की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटना क्या कहलाता
है ?
―अवमूल्यन
● भुगतान संतुलन के विपरीत होने की दशा में कौन-सा कदम स्थिति
सुधारने में सहायक होता है?
―अवमूल्यन
● देश में अब तक रुपये का अवमूल्यन कितनी बार किया जा चुका है ?
―तीन बार
● भारतीय रुपये का सर्वप्रथम किस वर्ष अवमूल्यन किया गया था ?
―1949 ई. में
● भारतीय रुपये का अन्तिम बार अवमूल्यन कब किया गया ?
―1991 में
● किस वर्ष भारतीय रुपये का दो चरणों में अवमूल्यन किया गया ?
―1991 में
● किस बजट में भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय बनाया गया ?
―1993-94 के केन्द्रीय बजट में
● रुपये को चालू खातों में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया ?
―19 अगस्त, 1994 को
● गिल्ट एण्ड बाजार सम्बन्धित है?
―सोना चाँदी/सर्राफा से
● भारतीय रिजर्व (R.B.I.) बैंक है, एक
―केन्द्रिय बैंक
● भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन है?
―भारतीय रिजर्व बैंक
● भारत में किसे ‘बैंकों का बैंक’ कहा जाता है ?
―भारतीय रिजर्व बैंक को
● भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
―1949 ई. में
● भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय स्थित है ?
―मुम्बई में
● व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियंत्रण कौन करता है?
―भारतीय रिजर्व बैंक
● भारत में करेंसी नोट जारी कौन करता है?
―भारतीय रिजर्व बैंक
● भारत में विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन है?
―भारतीय रिजर्व बैंक
● भारत का केन्द्रिय मुद्रा जारी कौन-सा बैंक करता है ?
―भारतीय रिजर्व बैंक
● भारत में केन्द्रिय बैंक के सभी कार्यों को कौन-सा बैंक सम्पादित करता
है ?
―भारतीय रिजर्व बैंक
● किस बैंक द्वारा भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर
प्रकाशित किया जाता है?
―भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
● भारत का कौन-सा बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नहीं खोल सकता
है ?
―भारतीय रिजर्व बैंक में
● वैसे भारतीय राज्य जिसका वित्तीय लेन-देन भारतीय रिजर्व बैंक के
माध्यम से नहीं होता है?
―जम्मू-कश्मीर
● भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष होता है?
―अप्रैल-मार्च
● भारतीय रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम-से-कम
कितने मूल्य का स्वर्णकोष रहना चाहिए ?
―115 करोड़ रुपया
● रिजर्व बैंक के स्वर्ण भण्डारों का मूल्यांकन स्वर्ण के किस मूल्य के
आधार पर किया जाता है?
―स्वर्ण का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य के
● दस रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
―भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के
● एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
―वित्त सचिव, भारत सरकार
● भारत में बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है?
―देवास में
● भारत में बीस रुपये एवं उच्च मूल्य वर्ग के नोटों की छपाई किस प्रेस
में होती है?
―करेंसी नोट प्रेस, देवास
● भारतीय रिवर्ज बैंक की प्रथम महिला डिप्टी गवर्नर है ?
―के. जे. उदेशी
● भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनायी जाती है?
―न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
● सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में
है ?
―उत्तर प्रदेश
● इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया का आशिक राष्ट्रीयकरण करके भारतीय
स्टेट बैंक की स्थापना कब की गई?
―1955 ई. में
● भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े सहयोगी बैंकों की संख्या है ?
―सात
● भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है ?
―भारतीय स्टेट बैंक
● ‘With You All The Way’ विज्ञापन पंक्ति किस बैंक की है?
―भारतीय स्टेट बैंक की
● ‘चमकता हुआ सितारा’ किस राष्ट्रीयकृत बैंक का प्रतीक है ?
―बैंक ऑफ इण्डिया
● पड़ोसी देश अफगानिस्तान में अपनी शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम
राष्ट्रीयकृत बैंक है?
―पंजाब नेशनल बैंक
● ‘कैनाफिना’ किस भारतीय राष्ट्रीय बैंक की अनुषंगी संस्था है ?
―केनरा बैंक के
भारत के प्रमुख वित्तीय एवं व्यापारिक संस्थाएँ
एवं स्थापना वर्ष
संस्थाएँ संक्षिप्त नाम स्थापना वर्ष
इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया EBI 1921 ई०
भारतीय रिजर्व बैंक (मुख्यालय मुम्बई) RBI 1 अप्रैल, 1935 ई०
भारतीय औद्योगिक वित्त विभाग IFCI 1948 ई०
राज्य वित्त निगम SFC 1951 ई०
लघु उद्योग विकास संगठन SIDO 1954ई०
भारतीय औद्योगिक ऋण तथा निवेश निगम ICICI 1955 ई०
भारतीय स्टेट बैंक (इम्पीरियल बैंक
का नाम बदलकर) SBI 1 जुलाई, 1955 ई०
जीवन बीमा निगम LIC 1956 ई०
धातु एवं खनिज व्यापार निगम MMTC 1963 ई०
भारतीय खाद्य निगम FCI 1965 ई०
भारतीय यूनिट ट्रस्ट (मुख्यालय मुम्बई) UTI 1 फरवरी, 1964 ई०
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक IDBI 1964 ई०
भारतीय पर्यटन विकास निगम ITDC 1966 ई०
आवास तथा शहरीय विकास निगम HUDCO 1970 ई०
भारतीय चाय व्यापार निगम TTCI 1971 ई०
साधारण बीमा निगम GIC 1 नवम्बर, 1972 ई०
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक KGB2 अक्टूबर,1975 ई०
भारतीय निर्यात-आयात बैंक EXIM Bank 1 जनवरी,1982 ई०
संस्थाएँ संक्षिप्त नाम स्थापना वर्ष
राष्ट्रीय कृषि तथा विकास बैंक NABARD 12 जुलाई,1982 ई०
भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक IRBI 20 मार्च,1985 ई०
लोक कार्यक्रम एवं ग्रामीण
विकास परिषद् CAPART 1986 ई०
राष्ट्रीय आवास बैंक NHB 1988 ई०
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड SEBI 1988 ई०
भारतीय पयटन वित्त निगम TFCI 1989 ई०
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक SIDBI 1990 ई०
भारत निर्यात संवर्द्धन संगठन ITPO 1992 ई०
भारतीय इस्पात प्राधिकरण SAIL 1974 ई०
पहले एवं दूसरे चरण में राष्ट्रीयकृत बैंक
पहले चरण में राष्ट्रीयकृत बैंक दूसरे चरण में राष्ट्रीयकृत बैंक
पंजाब नेशनल बैंक आन्ध्रा बैंक
बैंक ऑफ इंडिया कॉपोरेशन बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया न्यू बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ बड़ौदा ओरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
बैंक ऑफ महाराष्ट्र पंजाब तथा सिंध बैंक
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया विजया बैंक
केनरा बैंक
सिंडिकेट बैंक
यूनाइटेड कामर्शियल बैंक
इंडियन बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
इलाहाबाद बैंक
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
देना बैंक
● निजी क्षेत्र के बैंकों के पंजीकृत कार्यालय एवं स्थापना वर्ष
निजी क्षेत्र के बैंक पंजीकृत कार्यालय स्थापना वर्ष
इंडस इंड बैंक पुणे 02-04-1994
UTI बैंक अहमदाबाद 28-02-1994
ICIC बैंक बड़ौदा 17-05-1994
ग्लोबल ट्रस्ट बैंक सिकन्दराबाद 06-09-1994
HDFC बैंक मुम्बई 05-01-1995
सेचुरियन बैंक पणजी 13-01-1995
बैंक ऑफ पंजाब चण्डीगढ़ 05-04-1995
टाइम्स बैंक फरीदाबाद 26-04-1995
डवलपमेंट क्रेडिट बैंक लि. मुम्बई 31-05-1995
IDBI बैंक इन्दौर 28-09-1995
● किस देश में भारतीय बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ कार्यरत हैं ?
―यू. के.
● भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है ?
―ए. एण्ड जेड ग्रिण्डलेज बैंक
● भारत में दीर्घकालीन ऋण कृषकों को उपलब्ध कराना किस बैंक का
कार्य है?
―भूमि विकास बैंक का
● भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए. टी. एम. कहाँ
स्थापित किया गया है?
―कोच्चि में
● ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला ‘नाबार्ड’ है एक
―बैंक
● नाबार्ड की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई
थी?
―शिवरामन समिति
● राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नवाई) की स्थापना किस
पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी?
―छठी पंचवर्षीय योजना में
● राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है?
―भारतीय रिजर्व बैंक का
● भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) का मुख्यालय है ?
―लखनऊ में
● भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं ?
―196
● देश के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है ?
―सिक्किम और गोवा में
● भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाओं की संख्या अनुसूचित
वाणिज्यिक बैंकों की कुल शाखाओं की संख्या लगभग कितने प्रतिशत
है?
―25%
● केलकर समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कब से कोई नया
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित नहीं किया गया है?
―1987 ई. से
● भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
―1985 ई. में
● नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढाँचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की
थी?
―चार
● किस समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय
करने की संस्तुति की थी?
―खुसरो समिति ने
● फेडरल रिवर्ज बैंक किस देश का केन्द्रिय बैंक है?
―संयुक्त राज्य अमेरिका का
● निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकतम कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की
अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है ?
―74 प्रतिशत
● I.B.A. से तात्पर्य है?
―इण्डियन बैक्स एसोसिएशन
● भारत में निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूँजी
होना आवश्यक है।
―200 करोड़ रुपया
● नरसिंघम समिति ने किस सम्बन्ध में सुझाव केन्द्र सरकार को दिया था ?
―बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
● बी. सी. सी. आई. क्या है?
―अन्तर्राष्ट्रीय बैंकिंग संगठन
● भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI) की स्थापना किस वर्ष की गई ?
―1964 ई. में
● भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संस्था कौन है?
―यू. टी. आई.
● भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
―1956 ई. में
● साधारण बीमा निगम के अधीन कितनी बीमा कम्पनियाँ कार्यरत है?
―चार
● बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
―हैदराबाद (पहले नई दिल्ली था) में
● आर. एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए
रिपोर्ट प्रस्तुत की थी?
―बीमा क्षेत्र से
● भारत में स्टॉक एक्सचेन्जों का नियमन करने वाली बॉडी है?
―S.E.B.I.
● भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
―1988 में
● भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा
वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?
―1992 ई. में
● मंदड़िया एवं तेजड़िया शब्दावली सम्बन्धित है ?
―शेयर बाजार से
● शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?
―सेबी द्वारा
● विश्व के प्रसिद्ध शेयर बाजारों के प्रमुख शेयर
मूल्य सूचकांक
शेयर मूल्य सूचकांक स्टॉक एक्सचेन्ज
सेन्सेक्स (SENSEX) मुम्बई
डो जोन्स (DOW JONE) न्यूयार्क
मिड डेक्स (MID DAX) फ्रैंकफर्ट
सिमेक्स (SIMEX) सिंगापुर
कोस्पी (KOSPI) कोरिया
तेन (TAIEN) ताईवान
नासदाक (NASDAQ) USA
बोवेस्पा ब्राजील
आई० पी० सी० (I.P.C.) मैक्सिको
KLSE कम्पोजिट मलेशिया
FTSE-100 लंदन
S&PCNX-NIFTY मुम्बई
निक्की (NIKKEI) टोकियो
हांग सेंग (HANG SENG) हांग-कांग
स्ट्रेट्स टाइम्स (STRARRS TIMES) सिंगापुर
सेट (SET) थाइलैंड
शंघाई कॉम (SHANGHAI COM) चीन
एस० एण्ड पी० (S & P) कनाडा
मिब्टेल इटली
जकार्ता कम्पोजिट इंडोनेशिया
सियोल कम्पोजिट द. कोरिया
● भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या है ?
―चौबीस
● भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेन्ज कौन-सा है ?
―बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज
● बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना कब हुई ?
―1875 ई. में
● राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज (N.S.E.) की स्थापना की संस्तुति 1991 में
किस समिति द्वारा की गई थी?
―फेरवानी समिति द्वारा
● मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज का शेयर मूल्य सूचकांक है ?
―डोलेक्स, सेन्सेक्स, नीफ्टी-फीफ्टी
● मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज का संवेदी शेयर मूल्य सूचकांक कितनी कंपनियों
के शेयर मूल्यों पर आधारित है ?
―तीस
● OTCEI क्या है?
―भारत का एक शेयर बाजार
● मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज का राष्ट्रीय सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर
मूल्य पर आधारित है?
―100
● दलाल स्ट्रीट स्थित है ?
―मुम्बई में
● न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज को शेयर बाजार सूचकांक कहलाता है ?
―डो-जोन्स
● टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल सूचकांक कहलाता है ?
―निक्की
● लंदन स्थित स्टॉक एक्सचेंज का नाम है ?
―FTSE 100
● वह बैंक कौन-सा है जिसका नाम एक नदी के नाम पर रखा गया है ?
―वरदा ग्रामीण बैंक
● भारत का औद्योगिक विकास बैंक (I.D.B.I.) कब स्थापित हुआ था ?
―1964 में
● ‘सुविधा सावधिक जमा योजना’ का प्रारम्भ किस बैंक के द्वारा किया गया
था?
―I.D.B.L. बैंक के द्वारा
● विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ किसे कहा जाता
है ?
―अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
● ‘प्रीपेड कार्ड सेवा’ जारी करने वाला देश का पहला बैंक है?
―ओरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
● ‘अल आयुष्मान बीमा योजना’ प्रारम्भ की गई है?
―इलाहाबाद बैंक द्वारा