General knowledge in hindi | वाद्ययंत्रों एवं उससे सम्बन्धित वादक
General knowledge in hindi | वाद्ययंत्रों एवं उससे सम्बन्धित वादक
● वाद्ययंत्रों में सबसे प्राचीनतम वाद्ययंत्र कौन है ?
―वीणा
● वाद्ययंत्रों में कौन-सा वाद्ययंत्र बिना तार का है ?
―ट्रम्पेट
● वाद्ययंत्रों में से कौन सुषिर वाद्ययंत्र है ?
―बाँसूरी
● वाद्ययंत्रों में से कौन तंत्री वाद्ययंत्र है ?
―संतूर
● भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र एवं उसके वादक
वाद्ययंत्र वादक
बाँसुरी हरि प्रसाद चौरसिया, पन्नालाल घोष, रघुनाथ सेठ,
राजेन्द्र प्रसन्ना, राजेन्द्र कुलकर्णी, वी. कुंजमणि, एन.
नीला आदि।
शहनाई बिस्मिल्ला खान, अली अहमद हुसैन खान, दयाशंकर
जगन्नाथ आदि।
सरोद अमजद अली खाँ, अली अकबर खाँ, अलाउद्दीन खाँ,
मुकेश शर्मा, जरीन दारूवाला, विश्वजीत राय चौधरी,
बुद्धदेव दास गुप्ता, ब्रज नारायण, चंदन राय आदि ।
सितार पंडित रविशंकर, विलायत खाँ, निखिल बनर्जी, बंद
हसन, शाहित परवेज, उमाशंकर मिश्र, शशि मोहनभट्ट,
देववृत चौधरी, बुद्धादित्य मुखर्जी आदि ।
तबला गुदई महराज, अल्ला रक्खा, जाकिर हुसैन, किशन
महाराज, लतीफ खाँ, फय्याज खान, सुखविंदर सिंह,
अंबिका प्रसाद आदि।
वीणा एस. बालचन्द्रन, गोपाल कृष्ण, असद अली, रमेश
प्रेम, कल्याण कृष्ण भागवतार, वी दोरेस्वामी आयंगर,
बदरूद्दीन डागर।
संतुर शिव कुमार शर्मा, भजन सोपोरी, तरूण भट्टाचार्य आदि।
सारंगी पं. रामनारायण जी, ध्रुव घोष, वजीर खाँ, सावरी खान,
इन्द्रलाल, आशिफ अली खान, रमजान खान, संतोष
मिश्रा आदि।
गिटार ब्रजभूषण काबरा, विश्वमोहन भट्ट, श्रीकृष्ण नलिन आदि ।
वायलिन टी. एन. कृष्णन, लाल गुडी जयरामन, बाल मुरली
कृष्णन, एल. सुब्रह्मण्यम, डा. एन राजन, विष्णु गाविन्द
जोग, कुनक्कडी वैद्यनाथन आदि ।
पखावज उस्ताद रहमान खान, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, गोपाल दास,
छत्रपति सिंह आदि ।
मृंदगम पालधार रघु, डॉ. जगदीश सिंह, ठाकुर भीकम सिंह आदि।
रुद्रवीणा उस्ताद सादिक अली खान, असद अली खान आदि ।
सिम्झनी जुबिन मेहता।
● मृदंगम होता है?
―दो मुंँह वाला ढ़ोल
● उस्ताद बिस्मिल्ला खान किस वाद्ययंत्र में निपुण थे?
―शहनाई
● अमजद अली खान किस वाद्ययंत्र से सम्बद्ध हैं ?
―सरोद
● विलायत खान किस वाद्ययंत्र से सम्बन्ध रखते हैं ?
―सितार
● नीरू स्वामी पिल्लई सम्बन्धित हैं ?
―नादस्वरम से
● एस. बालचन्द्रन किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित है ?
―वीणा से
● हरि प्रसाद चौरसिया ने किस क्षेत्र में प्रसिद्धि अर्जित की है ?
―बाँसुरी वादन में
● वी. जी. जोग किस वाद्य संगीत के लिए प्रसिद्ध है?
―बायलिन
● अल्ला रक्खा किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित है?
―तबला से
● गोविन्द स्वामी पिल्लई का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है ?
―वायलिन से
● पन्ना लाल घोष का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
―बाँसूरी से
● पालाधार रघु किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित हैं ?
―मृदंगम से
● लतीफ खांँ का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
―तबला से
● उस्ताद जाकिर हुसैन को किस वाद्ययंत्र को बजाने में विशिष्टता प्राप्त है ?
―तबला
● वी. पी. सुब्रह्मण्यम कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं ?
―वायलिन
● प्रमुख भारतीय राग एवं विशेषता
राग विशेषता
राग यमन रात्रि के प्रथम प्रहर में गाया जाने वाला राग
राग भूपाली रात्रि के प्रथम प्रहर में गाया जाने वाला राग
राग बिलावल रात्रि के प्रथम प्रहर में गाया जाने वाला राग
राग विहाग रात्रि के द्वितीय प्रहर में गाया जाने वाला राग
राग देस रात्रि के द्वितीय प्रहर में गाया जाने वाला राग
राग भैरव प्रभात बेला में गाया जाने वाला राग
राग भैरवी प्रात:काल में गाया जाने वाला राग
राग हिंडोली बसंत ऋतु में गाया जाने वाला एक मधुर राग
राग मेघ वर्षा ऋतु में गाया जाने वाला राग
राग काफ फाल्गुन मास में तथा रात्रि समय में गाया जाने वाला राग
राग दीपक दीप प्रज्ज्वलित करने वाला राग
राग श्री मनोमस्तिष्क को आबलादित करने वाला राग
● बाल मुरली कृष्ण का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
―वायलिन
● कुदऊ सिंह किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित है?
―पखावज
● पण्डित किशन महाराज किस वाद्ययंत्र के प्रमुख वादक हैं?
―तबला
● अनुष्का रविशंकर किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित है ?
―सितार
● यहूदी मेनुहिन का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है ?
―वायलिन से
● गुदई महाराज किस वाद्ययंत्र में प्रसिद्ध है?
―तबला में
● मोहन-वीणा का आविष्कार किसने किया है ?
―विश्वमोहन भट्ट ने
● किस वाद्ययंत्र वादक को पदमश्री से लेकर भारत रत्न तक राष्ट्रीय
सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है ?
―बिस्मिल्ला खान को
● देव चौधरी किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित हैं?
―सितार
● शिव कुमार शर्मा का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
―संतूर
● रघुनाथ सेठ किस वाद्ययंत्र में निपुण हैं?
―बाँसूरी
● पंडित रविशंकर का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
―सितार से
● बिरजू महाराज का सम्बन्ध है?
―कत्थक से
● अली अकबर खाँ किस वाद्ययंत्रों में निपुणता हासिल की है?
―सरोद में
● ऊषा उत्थुप का सम्बन्ध है?
―पॉप संगीत से
● जुबिन मेहता का सम्बन्ध किससे है?
―हार्मेनिक आर्केस्ट्रा से
● वी. जी. जोग का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है ?
―वायलिन वादक से
● अमीर खुसरो का नाम किस वाद्ययंत्र के आविष्कार से जुड़ा हुआ है ?
―सितार से
● मुगल सम्राट अकबर किस वाद्ययंत्र को बहुत ही कुशलता से बजाता था ?
―नक्कारा
● कौन मुगल शासक वीणा वादन के लिए प्रसिद्ध था ?
―औरंगजेब