General knowledge in hindi | चित्रकला
General knowledge in hindi | चित्रकला
● मुगलकालीन शासकों में किस शासक के काल को ‘चित्रकारी का
स्वर्णकाल’ कहा जाता है?
―जहाँगीर के
● उस्ताद मंसूर खाँ किस मुगल शासक के शासन काल के प्रसिद्ध चित्रकार
थे।
―जहाँगीर के
● किस मुगल शासक को चित्रकला का महान् पारखी कहा जाता है ?
―जहाँगीर को
● मुगल शैली के विश्वप्रसिद्ध चित्र ‘बैलगाड़ी’ का चित्रण किसने किया
है?
―अबुल हसन
● राजा रवि शर्मा किस क्षेत्र में प्रख्यात थे?
―चित्रकला में
● नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की?
―चित्रकला में
● जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया ?
―चित्रकला में
● भारतीय चित्रकला में पुनरूज्जीवन वादी विचारधारा का प्रवर्तक कौन
था?
―जैमिनी राय
● भारत के प्रमुख चित्रकार एवं उनकी कृतियाँ
चित्रकार प्रमुख कृतियाँ
रविन्द्रनाथ टैगोर नारी
सतीश गुजराल काला चाँद
उस्ताद मंसूर बाज
असित कुमार हाल्दार सह अस्तित्व
विश्न दास शबीह शेषफूल
शोभा सिंह हीर-राँझा
राजा रवि वर्मा दुष्यन्त को प्रेम पत्र लिखती शकुन्तला, शकुन्तला
वियोग नायर लेडी आदि।
अवनीन्द्र नाथ टैगोर शाहजहाँ का ताज को देखना, भारतमाता, बुद्ध
और सुजाता, कमल के पत्ते पर अनु कण, वन
साम्राज्ञी, औरंगजेब का बुढ़ापा आदि ।
गगनेन्द्र नाथ टैगोर कल्कि अवतार, माँ से विदा लेते चैतन्य आदि ।
नन्दलाल बोस उमा की तपस्या, प्रणाम, बसन्त, गोपिनी,
कृष्णार्जुन, घायल बकरी को ले जाते भगवान
बुद्ध, उड़ीसा की एक दुकान ।
के. वेंकटप्पा हनुमान द्वारा लंका दहन, स्वर्ण मृग, राम और
मृगतृष्णा आदि।
भवेश चन्द्र सन्याल आश्रयहीन लड़की, गोल मार्केट के भिखारी आदि।
मनीषी डे नारी शृंगार, पनघट की ओर, बंगाली शरणार्थी आदि।
मकबूल फिदा हुसैन थ्रू द आइज ऑफ ए पेंटर, हंग इन सैलोन
डीमाय इन पेरिस, जय हनुमान, ढोलकिया,
बसन्त आदि
नारायण श्रीधर बेन्द्रे स्टेशन पर यात्री, बुद्ध पूजा आदि।
देवी प्रसाद राय चौधरी भौटिया औरत, लेपचा कुमारी आदि।
जॉर्ज कीट कृष्ण जन्म, कर्ण जन्म, निराभरण गोपिया, यम
मार्केण्डेय
अमृता शेरगिल एलिफेन्ट्स बाथिंग इन ग्रीन पुल, हिल साईड
भारतीय लड़कियाँ आदि।
● सुप्रसिद्ध चित्र ‘बनी-ठनी’ किस शैली पर आधारित है ?
―किशनगढ़ शैली
● कांगड़ा चित्रकला शैली का सम्बन्ध किस प्रदेश से है?
―हिमाचल प्रदेश से
● कांगड़ा चित्रकला शैली में किस प्रकार के चित्रों की प्रधानता रहती है?
―पौराणिक कथाओं एवं रीतिकालीन नायक-नायिकाओं की
● गुजराती चित्रकला शैली में किस प्रकार के चित्रों की प्रधानता मिलती
है?
—प्राकृतिक रचनाओं का
● मधुबनी चित्रकला शैली का सम्बन्ध किस राज्य से है?
―बिहार
● फुलकारी कला शैली किस राज्य से सम्बन्धित है?
―हरियाणा से
● कलमकारी कला शैली किस प्रदेश में प्रसिद्ध है?
―आन्ध्र प्रदेश में
● पहाड़ी स्कूल, राजपूत स्कूल, मुगल स्कूल और कांगड़ा स्कूल किस कला
की विभिन शैलियों को दर्शाते हैं?
―चित्रकला
● ‘उमा की तपस्या’, ‘शिव पार्वती’, ‘बसन्त’, ‘प्रणाम’ आदि किस प्रतिभाशाली
चित्रकला की उत्कृष्ट कृतियाँ हैं ?
―नन्दलाल बोस की
● ‘शाहजहाँ का ताज महल का देखना’, ‘बुद्ध और सुजाता’, ‘कमल के
पत्ते पर अश्रुकण’, ‘वन साम्राज्ञी आदि किस चित्रकार की कृतियाँ हैं?
―अवनीन्द्रनाथ ठाकुर की
● ‘एलीफैण्ट्स वाथिंग इन ग्रीन पुल’ किस चित्रकार की चर्चित कृति है?
―सतीश गुजराल की
● ‘औरत’ नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया है ?
―रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने
● ‘काला चाँद’ नामक चित्र का चित्रांकन किया है?
―सतीश गुजराल ने
● ‘दुष्यंत को प्रेम-पत्र लिखती शकुन्तला’ का चित्रांकन किसने किया है?
―राजा रविवर्मा
● किस लिए बाघ गुफाएंँ प्रसिद्ध है?
―चित्रकला के लिए
● एम. एफ. हुसैन है एक
―चित्रकार
● पाब्लो पिकासो कहाँ का प्रसिद्ध चित्रकार था ?
―स्पेन का
● ‘तीन संगीतज्ञ’ किसकी प्रसिद्ध पेंटिंग है?
―पाब्लो पिकासो की
● ‘द लास्ट जजमेंट’ एक विख्यात चित्रकारी किस चित्रकार की है?
―एन्जेलो की
● विश्वविख्यात पेंटिंग ‘द लास्ट सपर’ किस चित्रकार की कृति है ?
―विंची
● विश्वविख्यात पेंटिंग ‘मोनालिसा’ किसकी कृति है ?
―विंची
● ‘गुएरनिका’ विश्वविख्यात चित्रकारी किसकी कृति है ?
―पिकासो की
● लियोनार्डो द विंची एवं माइकल एन्जेलों किस देश के विश्वविख्यात
चित्रकार थे?
―इटली के