PSEB Solutions for Class 9 Maths Chapter 10 वृत्त MCQ Questions
PSEB Solutions for Class 9 Maths Chapter 10 वृत्त MCQ Questions
PSEB 9th Class Maths MCQ Chapter 10 वृत्त
बहुविकल्पीय प्रश्न
दिये गए चार विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें।
प्रश्न 1.
दी गई आकृति में AB = 5 सेमी. है। जीवा CD की लंबाई पता करो।
(A) 6 सेमी०
(B) 10 सेमी०
(C) 5 सेमी०
(D) 2.5 सेमी०।
उत्तर –
(C) 5 सेमी०
प्रश्न 2.
कितने असरेख बिंदुओं में से केवल एक ही वृत्त खींचा जा सकता है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः।
उत्तर –
(A) तीन
प्रश्न 3.
दी गई आकृति में AB = CD = 5 सेमी। OM = 3 सेमी० तब ON की लंबाई है:
(A) 4 सेमी०
(B) 6 सेमी०
(C) 1.5 सेमी०
(D) 3 सेमी०।
उत्तर –
(D) 3 सेमी०।
प्रश्न 4.
दी गई आकृति में 0 वृत्त का केंद्र है। ∠AOB = 60° है। ∠ACB का मान क्या है ?
(A) 60°
(B) 30°
(C) 15°
(D) 20°.
उत्तर –
(B) 30°
प्रश्न 5.
दी गई आकृति में O वृत्त का केंद्र है। ∠ADB का माप क्या है ?
(A) 40°
(B) 20°
(C) 30°
(D) 60°.
उत्तर –
(B) 20°
प्रश्न 6.
एक चक्रीय चतुर्भुज ABCD में AOC वृत्त का व्यास है। यदि ∠CAD = 50° हो तो ∠ACD का मान क्या है ?
(A) 50°
(B) 90°
(C) 40°
(D) 60°.
उत्तर –
(C) 40°
प्रश्न 7.
किसी वृत्त का AD एक व्यास है और AB एक जीवा है। यदि AD = 34 cm. AB = 30 cm है, तो वृत्त के केंद्र से AB की दूरी है
(A) 17 cm
(B) 15 cm
(C) 4 cm
(D) 8 cm.
उत्तर –
(D) 8 cm.
प्रश्न 8.
आकृति में, यदि OA = 5cm, AB = 8 cm तथा OD जीवा AB पर लंब है, तो CD बराबर है
(A) 2cm
(B) 3 cm
(C) 4 cm
(D) 5 cm.
उत्तर –
(A) 2cm
प्रश्न 9.
यदि AB = 12 cm, BC = 16 cm और AB रेखाखंड BC पर लंब है, तो A, B और C से होकर जाने वाले वृत्त की त्रिज्या है
(A) 6 cm
(B) 8 cm
(C) 10 cm
(D) 12 cm.
उत्तर –
(C) 10 cm
प्रश्न 10.
आकृति में, यदि ∠ABC = 20° है तो ∠AOC बराबर है-
(A) 20°
(B) 40°
(C) 60°
(D) 10°.
उत्तर –
(B) 40°
प्रश्न 11.
आकृति में, यदि AOB वृत्त का एक व्यास तथा AC = BC है, तो ∠CAB बराबर है-
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 45°……
उत्तर –
(D) 45°……
प्रश्न 12.
आकृति में, यदि ∠OAB = 40° है, तो ∠ACB बराबर है-
(A) 50°
(B) 40°
(C) 60°
(D) 70°.
उत्तर –
(A) 50°
प्रश्न 13.
आकृति में, यदि ∠DAB = 60°, ∠ABD = 50° है, तो ∠ACB बराबर है-
(A) 60°
(B) 50°
(C) 70°
(D) 80°.
उत्तर –
(C) 70°
प्रश्न 14.
ABCD एक ऐसा चक्रीय चतुर्भुज है कि AB इस चतुर्भुज के परिंगत वृत्त का एक व्यास है तथा ∠ADC = 140° है तब, ∠BAC बराबर है-
(A) 80°
(B) 50°
(C) 40°
(D) 30°.
उत्तर –
(B) 50°
प्रश्न 15.
आकृति में, BC वृत्त का व्यास है तथा ∠BAO = 60° है। तब, ∠ADC बराबर है-
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 120°
उत्तर –
(C) 60°
प्रश्न 16.
आकृति में, ∠AOB = 900 और ∠ABC = 30° है। तब, ∠CAO बराबर है-
(A) 30°
(B) 45°
(C) 90°
(D) 60°.
उत्तर –
(D) 60°