UK 9th English

UK Board 9th Class English – (Prose) – Chapter 3 The Little Girl

UK Board 9th Class English – (Prose) – Chapter 3 The Little Girl

UK Board Solutions for Class 9th English – (Prose) – Chapter 3 The Little Girl

THE LITTLE GIRL (Katherine Mansfield)
Introduction: ‘The Little Girl’ is a story about the changing attitdue of a girl child towards her father. Her feelings for her father change gradually from fear to understanding.
[ परिचय – The Little Girl’ अपने पिता के प्रति एक बच्ची के बदलते हुए दृष्टिकोण की कहानी है। अपने पिता के प्रति उसकी भावनाएँ अब डर के स्थान पर समझदारी का रूप धारण करने लगती हैं ।]
SUMMARY OF THE STORY IN ENGLISH
Kezia was a little girl. She was afraid of the father and avoided him. She felt relieved when he left for his office. When father came home in the evening, he would call his daughter to bring tea, newspaper and slippers. Kezia would stammer while replying because she heard no sweet words at all.
On Sunday afternoon grandmother sent Kezia to the drawing room to have a nice talk with Father and Mother. But she found them indifferent to her.
One day when Kezia was kept indoors with a cold, grandmother told her that father’s birthday was next week. She suggested to Kezia to make a pin-cushion for a gift. She worked hard. She stitched the three sides of it I with a double cotton on it. Now, she wanted to stuff it with something. She roamed about every room. On the bed-table she found many sheets of fine paper. She tore them to pieces and filled the pin cushion and stitched the fourth side.
Those paper contained the speech of father for the Port Authority.. Mother came to know that Kezia tore them to pieces to fill the pin-cushion. Father punished her.
Next morning, Kezia saw through a hole in the fence. Mrs Macdonald who had five children was playing with them. There was laughter and joy. Kezia felt that they were different sorts of parents.
One evening the little girl was left alone with Alice, the cook. Alice made her sleep in her bed in the night. She had a nightmare-the butcher with a knife and a rope. She cried, Father who was sleeping in the next door, took Kezia in his arms and lay her beside him. She crept close to him and held his shirt tightly. He slept before the little girl. She felt, “Poor father works very hard. No one looks after him. He gets tired. I had torn his speech.” She stirred suddenly and sighed.
Father got up and asked what the matter was. Kezia said, “Oh, my head is on your heart. I can hear it going. What a big heart you have got, father dear.”
सम्पूर्ण कहानी का हिन्दी रूपान्तर
Para 1. “To the little……..me my slippers.”
उस छोटी लड़की के लिए वह ऐसा व्यक्ति था जिससे वह डरती थी और दूर रहना चाहती थी। प्रतिदिन प्रातः अपने काम पर जाने से पहले वह उसके कमरे में आता था और उसका आकस्मिक चुम्बन करता था और वह प्रत्युत्तर में ‘अलविदा, पिता जी’ कहा करती थी। और लम्बी सड़क पर उसके वाहन की आवाज की गति जैसे-जैसे धीमी होती जाती थी, वह लड़की चैन की साँस लेती थी।
शाम के समय जब वह घर आता था, वह जीने के पास खड़ी हो जाती थी और हॉल में उसकी जोर की आवाज सुनती थी। “मेरी चाय ड्राइंग रूम में ले आओ.. ‘क्या समाचार पत्र अभी नहीं आया? माँ, जाओ और देखो कि मेरा अखबार वहाँ पड़ा है – और मेरा स्लीपर लेकर आओ।”
Para 2. “Kezia,” ……….. “I d-d-don’t know. Father.” 
माँ उस लड़की को पुकारती थी, “केजिया, यदि तुम अच्छी लड़की हो, तो तुम नीचे आ सकती हो और अपने पिता के बूट उतार सकती हो।” लड़की धीरे से जीने से नीचे आती थी और धीरे से हॉल को पार करती थी और ड्राइंग रूम के किवाड़ों को धक्का मारकर खोल देती थी।
उस समय तक वह अपना चश्मा लगाए रहता था और उनके ऊपर से ऐसे ढंग से देखता था कि वह छोटी लड़की आतंकित हो जाती थी । उतारो और उनको
“अच्छा, केजिया, जल्दी आओ और मेरे बूटों को बाहर ले जाओ। क्या तुम आज अच्छी लड़की रही हो?”
“पिता जी, मैं न-न- नहीं जानती । “
“You d-d-don’t know ? ……… to the doctor.”
“तुम न न नहीं जानती ? यदि तुम इस प्रकार हकलाओगी तो माँ को तुम्हें डॉक्टर के यहाँ ले जाना पड़ेगा।”
Para 3. “She never…..about a gaint.”
वह दूसरे लोगों के साथ हकलाती नहीं थी। बिल्कुल ठीक ढंग से बोलती थी— केवल पिता के सिवाय, क्योंकि उस समय वह घोर प्रयास करती कि वह सही ढंग से बोले।
“क्या मामला है? तुम इतनी शोकसंतप्त क्यों दीख रही हो? माँ, मैं चाहता हूँ कि तुम इस बच्ची को सिखाओ कि वह आत्महत्या के कगार पर न दिखाई दे केजिया, यहाँ आओ, मेरे चाय के प्याले को सावधानी से वापस मेज पर ले जाओ।”
वह इतना बड़ा था — उसके हाथ और उसकी गर्दन, विशेष रूप से जब वह जँभाई लेता था तो उसका मुँह बहुत बड़ा लगता था। जब केजिया केवल उसके बारे में सोचती थी वह किसी दैत्य के बारे में सोचने के समान था।
Para 4. “On Sunday…………snoring.”
रविवार को तीसरे पहर दादी केजिया को नीचे ड्राइंग रूम में भेजती थी कि वह ” अपने पिता और माता के साथ प्यारी बातें कर सके।” पर वह छोटी लड़की अपनी माँ को सदा समाचार पढ़ती और पिता को अपने रूमाल से अपना चेहरा ढके सोफे पर लेटे देखती थी। उसके पैर एक सबसे अच्छे गद्दे के ऊपर होते थे और वह गहरी नींद में सोते हुए खर्राटे भरता रहता था।
“She sat……………..yellow silk.”
वह एक स्टूल पर बैठ जाती थी, उसकी ओर गंभीरता से देखती रहती थी जब तक वह जाग नहीं जाता था और अंगड़ाई नहीं लेता था और समय नहीं पूछता था – तब वह केजिया की ओर देखता था।
“केजिया, तुम घूरकर मत देखा करो। तुम एक छोटे भूरे उल्लू जैसी दिखाई देती हो । “
एक दिन, जब उसको जुकाम के कारण अन्दर कमरे में ही रखा गया, उसकी दादी ने उससे कहा कि अगले सप्ताह तुम्हारे पिता का जन्मदिन है और उसको सुझाव दिया कि वह उपहार के लिए पीली रेशम के सुन्दर टुकड़े से एक पिन- कुशन बनाए ।
Para 5. “Laboriously, ……….. this instant.”
छोटी लड़की ने बहुत परिश्रम करके दोहरे सूत से उसकी तीन ओर से सिलाई की। पर उसमें क्या भरे? प्रश्न यह था । दादी उद्यान में बाहर थी और केजिया अपनी माँ के शयन कक्ष में छोटे-छोटे टुकड़े (कतरनें) देखने के लिए अचानक चली गई।
उसने देखा कि बिस्तर के पास रखी हुई मेज पर सुन्दर कागजों की बहुत-सी शीट रखी हुई हैं, उसने उनको इकट्ठा किया और फाड़कर उनके छोटे-छोटे टुकड़े किए तथा केस में उनको भर दिया और तब चौथी ओर भी सिलाई कर दी।
उस रात मकान में बहुत शोर-शराबा हुआ। बन्दरगाह-प्राधिकरण के लिए पिता द्वारा लिखा विस्तृत भाषण गायब हो गया। कमरों में खोजा गया, नौकरों से प्रश्न किए गए। अन्त में माँ केजिया के कमरे में आई ।
“केजिया, मैं सोचती हूँ, कि तुमने हमारे कमरे में मेज पर कुछ कागज नहीं देखे?”
केजिया ने उत्तर दिया, “अरे हाँ, मैंने उनको अपने चकित करने वाले उपहार के लिए फाड़ दिया । “
माँ चिल्लाई, “क्या ! इसी क्षण सीधे डाइनिंग रूम में नीचे चलो।”
Para 6. “And she ……. bed this instant.”
और उसको खींच कर नीचे वहाँ ले जाया गया जहाँ पिता कमर पर हाथ रखे इधर-उधर घूम रहे थे।
उसने एकदम कहा, “अच्छा?”
माँ ने बात समझाई।
पिता ने घूमना बन्द किया और केजिया की ओर घूर कर देखा । “क्या तुमने किया वह काम ?”
उसने धीरे से कहा, “न-न-नहीं। ”
माँ उसके कमरे में जाओ और वे अभिशापित फटे कागज लेकर आओ। देखो इसी क्षण इसे पीट-पीटकर ऐसा कर दो कि यह बिस्तर पर ही लेटी रहे।”
Para 7. “Crying too much…………pink palms.”
वह इतना अधिक रो रही थी कि बात नहीं बता सकी। वह अँधेरे कमरे में पड़ी रही। वह संध्या के प्रकाश को फर्श पर एक दुःखमय छोटा डिजाइन बनाते हुए देख रही थी।
तब पिता हाथ में डंडा लेकर कमरे में आए।
मैं इसके लिए तुम्हारी पिटाई करूँगा।
बिस्तर के कपड़ों के नीचे छिपते हुए वह चिल्लाई, “ओह, नहीं, नहीं ।”
पिता ने कपड़ों को एक ओर हटा दिया।
पिता ने आज्ञा दी, “बैठ जाओ और अपने हाथ बढ़ाओ। तुम्हें एक बार और सदा भविष्य के लिए यह सिखा दिया जाना चाहिए कि जो चीजें तुमसे सम्बन्धित नहीं हैं उनको स्पर्श न किया जाए। “
” पर यह आपके जन्मदिन के लिए था।”
उसकी छोटी गुलाबी हथेलियों पर डंडा पड़ा।
Para 8. “Hours later, ………her cheeks.”
घंटों बाद, जब दादी ने उसे शॉल में लपेटकर, झूलने वाली कुर्सी में बैठाकर झुलाया तो वह बच्ची उसके कोमल शरीर से चिपकी रही।
वह सिसकी भरकर बोली, “भगवान ने पिता को किसलिए बनाया? “
“यह साफ रूमाल है, प्रिय बेटी, अपनी नाक साफ करो । सो जाओ। प्रिय, तुम सुबह तक इस बात को भूल जाओगी। मैंने तुम्हारे पिता को समझाने की कोशिश की, पर वह आज रात कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं है। “
पर बच्ची कभी नहीं भूली। जब उसने अपने पिता को देखा, उसने तेजी से अपने हाथ अपनी कमर के पीछे कर लिए और उसके गालों का रंग लाल हो गया।
Para 9. “The Macdonalds…….in the daytime.”
साथ में लगे मकान में मैकडोनाल्ड परिवार रहता था। उनके पाँच बच्चे थे। छोटी लड़की ने बाड़ के सुराख से उनको शाम के समय ‘टैग’ खेलते हुए देखा। पिता ने बेबी ‘माओ’ को अपने कंधों पर बिठा रखा था, दो छोटी लड़कियाँ उसके कोट की जेबों से लटकी हुई पुष्प शय्या के चारों ओर दौड़ रही थीं, वे हँसी से झूम रहे थे। केजिया ने एक बार देखा कि लड़के ने पानी का पाइप अपने पिता की ओर घुमा दिया, और वे हर समय हँसते हुए उनको पकड़ने की कोशिश करते थे।
तब केजिया ने यह निर्णय लिया कि पिता भी विभिन्न प्रकार के होते हैं।
अचानक केजिया की माँ बीमार हो गई और वह और दादी अस्पताल गईं।
छोटी लड़की को महाराजिन (खाना बनाने वाली) एलिस के साथ घर में अकेला छोड़ दिया गया। दिन के समय तो सब बातें ठीक थीं।
“but while…………..afraid.” 
पर जब एलिस उसको बिस्तर पर सुला रही थी तो वह अचानक ही भयभीत हो गई।
Para 10. “What’ll I do…….your poor Pa.”
उसने पूछा, “यदि मुझे भयंकर सपना आ गया तो मैं क्या करूंगी? मुझे प्राय: भयंकर सपने आते हैं और तब दादी मुझे अपने बिस्तर में ले जाती हैं। मैं अँधेरे में नहीं रह सकती- -मुझे धीमी-धीमी आवाजें सुनाई देने लगती हैं।”
केजिया की जुराबें उतारती हुई, एलिस ने कहा, “बच्ची, तुम अब सो जाओ और चीखना मत और अपने बेचारे पिता को न जगा देना।”
“But the ….. ……”what’s the matter?” he said.”
पर वही पुराना भयंकर सपना आया – कसाई जिसके हाथ में चाकू और रस्सी है, वह करीब आता गया, और भयंकर मुस्कान मुस्कराता रहा जबकि केजिया हिल भी नहीं पा रही थी, वह सीधी खड़ी होकर चिल्ला रही थी, “दादी माँ, दादी माँ।” वह अपने पिता को हाथ में मोमबत्ती लिए, अपने बिस्तर के पास खड़े देखकर काँपने लगी।
उन्होंने कहा, “क्या मामला है?”
Para 11. “Oh, a butcher- ………..said Father.”
“ओह, एक कसाई – एक चाकू — दादी माँ को बुलाओ।” उन्होंने रास्ते से होकर अपने बड़े शयन कक्ष में चले गए। बिस्तर पर एक समाचार मोमबत्ती बुझा दी, नीचे झुके और बच्ची को अपनी बाँहों में उठाया और पत्र पड़ा था। पढ़ने वाले लैम्प के पास आधी जली हुई सिगार पड़ी थी। उन्होंने समाचार पत्र हटाया, सिगार को अँगीठी में फेंका, तब सावधानीपूर्वक बच्ची को लिटाया और वह उसके पास लेट गए। ऐसा लगा केजिया उनींदी थी। उसके मन में कसाई की मुस्कान मंडरा रही थी, वह अपने पिता के पास सरक कर आ गई, अपना सिर उनकी बाँह के नीचे रख लिया और उनकी कमीज कसकर पकड़ ली।
तब अँधेरे का कोई महत्त्व नहीं था; वह शान्त लेट गई।
पिता ने कहा, “अपने पैरों को मेरी टाँगों से रगड़ो और उनको गर्म करो। “
Para 12. “Tired out,….. Father dear. “
वह थका हुए थे और छोटी लड़की से पहले ही सो गए। उसके मस्तिष्क में एक विचित्र भावना आई । बेचारे पिता जी, इतने बड़े नहीं, इसके अतिरिक्त उनकी देखभाल करने के लिए कोई भी नहीं था। वह दादी जी से ज्यादा कठोर थे, पर वह एक उत्तम कठोरता थी। उन्हें प्रतिदिन कार्य करना पड़ता है और इतना थक जाते थे कि वे मैकडोनाल्ड के समान बच्चों में नहीं खेल सकते थे। उसने उनका पूरा महत्त्वपूर्ण लेख फाड़ डाला था। वह अचानक सहम गई, और लम्बी आह भरी।
केजिया के पिता ने पूछा, “क्या मामला है? क्या दूसरा सपना देखा है?”
छोटी लड़की ने कहा, “ओह, मेरा सिर आपके दिल पर रखा है। मैं उसकी धड़कन सुन सकती हूँ। ओ, मेरे प्यारे पिताजी आप सच में कितने विशाल हृदय के हैं।”
IMPORTANT PASSAGES FOR COMPREHENSION
Read the following passage and answer the questions that follow :
( दिए गए अवतरणों को पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्नों को हल कीजिए – )
1. To the little girl he was a figure to be feared and avoided. Every morning before going to work he came into her room and gave her a casual kiss, to which she responded with “Goodbye, Father”. And oh, there was a glad sense of relief when she heard the noise of the carriage growing fainter and fainter down the long road!
In the evening when he came home she stood near the staircase and heard his loud voice in the hall. “Bring my tea into the drawing-room……. Hasn’t the paper come yet? Mother, go and soo if my paper’s out there-and bring me my slippers.”
Questions :
1. What did father do every morning and how did the little girl respond?
(पिता जी प्रतिदिन सुबह को क्या करते थे और छोटी लड़की किस प्रकार उत्तर देती थी ? )
2. When did the little girl feel a happy sense of relief?
(लड़की राहत की भावना कब महसूस करती थी ? )
3. Explain ‘he was a figure to be feared and avoided’.
(‘He was a figure to be feared and avoided’ की व्याख्या कीजिए । )
4. When did the little girl stand near the staircase and why?
(छोटी लड़की सीढ़ियों के पास कब खड़ी होती थी और क्यों ? )
5. Which word in the passage means ‘relaxed and unconcerned”?
( अवतरण में किस शब्द का अर्थ ‘राहत मिलती थी और निश्चित होती थी’ है ? )
Answers:
1. Every morning before going to work father kissed the little girl and she responded with ‘Goodbye, Father.”
( काम पर जाने से पहले प्रतिदिन प्रातः काल पिता छोटी लड़की को. प्यार करते थे और वह उसके उत्तर में ‘पिता जी, अलविदा’ कहा करती थी । )
2. The little girl felt a happy sense of relief when her father’s car had gone away.
( जब उसके पिता की कार चली जाती थी, छोटी लड़की को प्रसन्नता और राहत की भावना महसूस होती थी । )
3. ‘He was a figure to be feared and avoided’-The little girl’s father was a person who was a source of fear for her and she wanted to keep away from him.
(‘He was a figure.avoided’ का अर्थ है कि छोटी लड़की का पिता ऐसा व्यक्ति था जो उसके लिए डर का स्रोत था और वह उससे दूर रहना चाहती थी । )
4. When her father came home in the evening, the little girl stood near the staircase to hear his loud voice.
(जब शाम को उसके पिता घर आते थे तो छोटी लड़की उनकी जोर की आवाज सुनने के लिए सीढ़ियों के पास खड़ी हो जाती थी । )
5. The word ‘relief’ means ‘relaxed and unconcerned’.
( शब्द ‘relief’ का अर्थ ‘राहत मिलती थी और निश्चिन्त हो जाती थी’ है।)
2. One day, when she was kept indoors with a cold, her grandmother told her that father’s birthday was next week, and suggested she should make him a pin-cushion for a gift out of a beutiful piece of yellow silk.
Laboriously with a double cotton, the little girl stitched three sides. But what to fill it with? That was the question. The grandmother was out in the garden, and she wandered into Mother’s bedroom to look for scraps. On the bed-table she discovered a great many sheets of fine papers, gathered them up, tore them into tiny pieces, and stuffed her case, then sewed up fourth side.
Questions :
1. What did Grandmother ask Kezia to do for her 1 father’s birthday?
( दादी ने केजिया को उसके पिता के जन्मदिन के लिए क्या करने को कहा ? )
2. How did the little girl stitch three sides of the case of the cushion?
(छोटी लड़की ने कुशन के केस की तीन ओर से सिलाई किस प्रकार की ? )
3. Why did Kezia go into Mother’s bedroom?
(केजिया अपनी माँ के शयनकक्ष में क्यों गई ? )
4. What did Kezia stuff her case with ?
(केजिया ने अपने केस में क्या भरा ? )
5. Which word in the passage means ‘with a lot of effort or difficulty”?
( अवतरण में किस शब्द का अर्थ ‘बहुत मेहनत करके’ है ? )
Answers:
1. Grandmother asked Kezia to make a pin-cushion for her father’s birthday gift.
( दादी ने केजिया से अपने पिता के जन्मदिन पर उपहार देने के लिए एक पिन- कुशन बनाने के लिए कहा । )
2. The little girl with a double cotton, laboriously stretched the three sides of the case of the cushion.
(छोटी लड़की ने दोहरे सूती कपड़े से बड़े परिश्रम के साथ पिन- कुशन के केस की तीन ओर की सिलाई की । )
3. Kezia went into Mother’s bedroom to look for scraps.
(केजिया अपनी माँ के शयन कक्ष में टुकड़ों की तलाश में गई । )
4. Kezia discovered many sheets of fine paper, gather them up and tore them into tiny pieces. She stuffed her case with those pieces.
(केजिया को वहाँ अच्छे कागज की बहुत-सी शीट दिखाई दीं, उसने उनको इकट्ठा किया और उनके बहुत छोटे-छोटे टुकड़े किए। उसने अपना केस टुकड़ों से भरा । )
5. The word ‘laboriously’ means ‘with a lot of effort or difficulty’.
(शब्द ‘laboriously’ का अर्थ ‘बहुत परिश्रम के साथ’ है। )
3. Then Father came into the room with a ruler in his hands.
“I am going to beat you for this,” he said. “Oh, no, no”, she screamed, hiding under the bedclothes.
He pulled them aside.
“Sit up,” he ordered, “and hold out your hands. You must be taught once and for all not to touch what does not belong to you.”
“But it was for your b-b-birthday.”
Down came the ruler on her little, pink palms.
Hours later, when Grandmother had wrapped her in a shawl and rocked her in the rocking-chair, the child clung to her soft body.
“What did God make fathers for?” she sobbed.
Questions :
1. “I am going to beat you for this.” What do the words ‘for this’ stand for?
(इस वाक्य में ‘for this’ शब्द किसके लिए प्रयोग किए गए हैं? )
2. What must Kezia be finally taught ?
(केजिया को वास्तविक रूप से क्या सिखाया जाना चाहिए? )
3. What did Grandmother.do?
( दादी ने क्या किया ? )
4. Explain ‘What did God make fathers for ?
(‘What did God make fathers for’ की व्याख्या कीजिए । )
5. Which phrase in the passage means ‘now and for the last time’?
( अवतरण में किस शब्द – समूह का अर्थ ‘अब और अन्तिम बार ‘ है ? )
Answers :
1. Here ‘for this’ stands tearing the papers : containing the speech of Kezia’s father.
(यहाँ ‘for this’ उन कागजों को मोड़ने के लिए आया है जिनमें केजिया के पिता का भाषण लिखा था। )
2. Kezia must be finally taught that she should not touch what does not belong to her.
(केजिया को वास्तविक रूप से सिखाया जाना चाहिए कि उसे वह चीज नहीं छूनी चाहिए जो उसकी नहीं है ।)
3. Grandmother wrapped Kezia in a shawl and rocked her in the rocking chair.
(दादी ने केजिया को शॉल में लपेटा और झूलने में झुलाया । )
4. ‘What did God make fathers for ? Kezia is already afraid of her father and she tries to keep away from him. She used the papers for the pin-cushion which was a gift for her father’s birthday. And she was beaten cruelly. Kezia fails to understand the roll of fathers.
( ईश्वर ने पिताओं को किसलिए बनाया है? केजिया पहले ही अपने पिता से डरती थी और उससे दूर रहने का प्रयत्न करती थी । उसने उन कागजों को अपने पिता के जन्मदिन पर पिन – कुशन बनाने के लिए प्रयोग किया और उसको निर्दयता से पीटा गया। केजिया यह नहीं समझ सकी कि पिताओं की क्या भूमिका है। )
5. The phrase ‘once and for all’ means ‘now and for the last time’.
( शब्द- समूह ‘Once and for all’ का अर्थ ‘अब और अन्तिम बार’ है। )
4. Tired out, he slept before the little girl. A funny feeling came over her. Poor Father, not so big, after all— and with no one to look after him. He was harder than Grandmother, but it was a nice hardness. And every day he had to work and was too tired to be a Mr. Macdonald….. She had torn up all his beautiful writing……. She stirred suddenly, and sighed.
“What’s the matter?” asked her father. “Another dream?”
“Oh,” said the little girl, “my head’s on your heart. I can hear it going. What a big heart you’ve got, father dear.”
Questions :
1. Why had father slept before the little girl?
(छोटी लड़की से पहले पिता क्यों सो गया था ? )
2. What was the funny feeling that came over the little girl?
( छोटी लड़की के मन में क्या मनोरंजक भावना आई ? )
3. Why would her father not be a Mr Macdonald?
( उसके पिता श्री मैकडोनाल्ड क्यों नहीं हो सकेंगे ? )
4. What was Kezia’s feeling about her father at the end of the story?
( कहानी के अन्त में अपने पिता के बारे में केजिया की क्या भावना थी ?)
5. Which word in the passage means ‘woke from sleep”?
( अवतरण में किस शब्द का अर्थ ‘नींद से जाग गया’ है ? )
Answers :
1. Father had worked hard the long day. He was tired. So he had slept before the little girl.
(पिता दिन भर कठोर परिश्रम करता था। वह थक गया था; अतः वह छोटी लड़की से पहले सो गया था । )
2. The little girl felt that none looked after her poor father. His being hard was natural but nice.
(छोटी लड़की ने महसूस किया कि उसके बेचारे पिता की देखभाल कोई नहीं करता । अतः उसका कठोर होना स्वाभाविक है पर उत्तम है। )
3. Every day he had to work hard. He was too tired to be a Mr Macdonald.
( उसे प्रतिदिन परिश्रम करना पड़ता था । वह इतना थक जाता था कि श्री मैकडोनाल्ड की भाँति वह समय नहीं निकाल सकता था । )
4. At the end of the story, Kezia felt after all her father was a human being. He needed sympathy from her.
( कहानी के अन्त में, केजिया ने अनुभव किया कि आखिरकार उसके पिता एक इंसान ही तो हैं। उनको केजिया की सहानुभूति की आवश्यकता थी । )
5. The word ‘stirred’ means ‘woke from sleep’.
( शब्द ‘stirred’ का अर्थ ‘नींद से जाग गया’ है। )
LONG ANSWER TYPE QUESTIONS
(To be answered in about 80 words )
Q.1. Kezia’s efforts to please her father resulted in displeasing him very much. How did this happen?
(केजिया ने अपने पिता को प्रसन्न करने का प्रयास किया, फलस्वरूप वे और अधिक नाराज हो गए। यह कैसे हुआ ? )
Ans. Introduction: Kezia’s grandmother told her that her father’s birthday was next week. She should make him a pin-cushion for a gift.
Her efforts With a lot of effort, with a double cotton, Kezia stitched three sides of the case of a pin-cushion. Now the question was of scraps. She looked for scraps. She discovered many sheets of fine paper on the bed table in her mother’s bedroom. She gathered them up, tore them into tiny pieces and stuffed her case. Then she sewed up the fourth side.
Result: Those papers contained her father’s great speech for the port Authority. When it was found out, she got a beating from her father.
[ भूमिका – केजिया की दादी ने उसको बतलाया कि उसके पिता . का जन्मदिन अगले सप्ताह है। उसे उपहार के लिए एक पिन- कुशन बनाना चाहिए।
उसके प्रयास – जिया ने बहुत परिश्रम से दोहरे सूती कपड़े से पिन- कुशन के केस के तीन ओर की सिलाई की। अब प्रश्न था उसमें भरने के लिए छोटे-छोटे टुकड़ों का । उसको अपनी माँ के शयन कक्ष में मेज पर सुन्दर कागज की बहुत-सी शीटें दिखाई दीं। उसने उनको इकट्ठा किया, उनको फाड़कर छोटे-छोटे टुकड़े किए, और उनको केस में भर दिया। तब उसने चौथे कोने की भी सिलाई कर दी।
परिणाम — उन कागजों में उसके पिता ने पोर्ट अथोरिटी के लिए एक बड़ा भाषण लिखा था, जब यह पता चला, पिता ने केजिया की पिटाई की। ]
Q.2. Kezia decides that there are “different kinds of fathers.” What kind of father was Mr Macdonald and how was he different from Kezia’s father?
(केजिया निर्णय लेती है कि पिता भिन्न-भिन्न प्रकार के होते हैं? श्री मैकडोनाल्ड किस प्रकार के पिता थे और वह केजिया के पिता से किस प्रकार भिन्न थे ? )
Ans. Introduction : Mr Macdonald was Kezia’s next door neighbour. He had five children and loved them all.
Kind of father: Mr Macdonald was a loving father. He spared time to play with his children in the evening. He played tag with his children. He ran round and round the flower-beds, shaking with laughter. Once the boys turned the hose on him, and he tried to catch them laughing.
How different : Mr Macdonald was quite different from Kezia’s father who had no time to play and talk with his only child. She was always afraid of her father. He beat her unkindly for tearing his papers.
Conclusion: Both the father were quite opposite of each other
[भूमिका – श्री मैकडोनाल्ड केजिया का निकट पड़ोसी था। उसके पाँच बच्चे थे और वह उन सब को प्यार करता था ।
किस प्रकार का पिता — श्री मैकडोनाल्ड एक अच्छे पिता थे। वे अपने बच्चों के साथ शाम के खेलने के लिए समय निकाल लेते थे। वे अपने बच्चों के साथ ‘टैग’ खेलते थे। वे हँसी से लोट-पोट होकर फूलों की क्यारियों के चारों ओर दौड़ते थे। एक बार लड़कों ने उनकी ओर पानी की नली खोल दी, और वह हँसते हुए उनको पकड़ने की कोशिश करते रहे।
किस प्रकार भिन्न- श्री मैकडोनाल्ड केजिया के पिता से एकदम भिन्न था। केजिया के पिता के पास अपनी इकलौती पुत्री के साथ खेलने और बात करने के लिए समय नहीं था । केजिया सदैव अपने पिता से डरती रहती थी। उसने अपने कागज फाड़ देने के कारण केजिया की निर्दयता से पिटाई की।
निष्कर्ष – दोनों पिता एक-दूसरे से एकदम अलग थे।]
Q. 3. Write a short character-sketch of Kezia’s father.
(केजिया के पिता का संक्षेप में चरित्र चित्रण कीजिए । )
Ans. Introduction: Kezia’s father worked in the Port Authority.
Type of Father: Every morning before going to work, he gave his daughter a casual kiss. He was too busy to spare time for Kezia. He therefore could not shower his love and affection on her. But he had a care for his daughter.
Kezia’s feeling for her father: First she was afraid of her father. But at the end of the story there was a sea-change in her feelings for him. She understood his helplessness. He was tired because he had to work very hard for the family. But he had a sense of love and care for Kezia. When she was frightened with the nightmare, he picked up and lay her beside him close to his heart. The Kezia was all for his praise.
Conclusion: Kezia exclaims, “What a big heart you have got, father dear!” Kezia’s father was introvert.
[भूमिका – केजिया के पिता बन्दरगाह प्राधिकरण में कार्य करते थे। किस प्रकार का पिता – प्रतिदिन प्रातः काल काम पर जाने से पूर्व वह केजिया का आकस्मिक चुम्बन करता था। वह इतना व्यस्त रहता था कि वह केजिया के लिए समय नहीं बचा सकता था। अतः वह अपने प्रेम और स्नेह की वर्षा केजिया पर नहीं कर सकता था। पर उसे अपनी पुत्री की चिन्ता थी ।
अपने पिता के बारे में केजिया की भावनाएँ- – पहले तो वह अपने पिता से भयभीत रहती थी। पर कहानी के अंत में अपने पिता के प्रति उसकी भावनाओं में गहरा परिवर्तन आया। वह अपने पिता की लाचारी समझ गई । वह थक जाता था क्योंकि उसे परिवार के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता था । पर उसमें केजिया के प्रति प्रेम और चिन्ता की भावना थी। जब वह भयानक सपने से डरी, उसके पिता ने उसको उठाया और अपने हृदय के निकट उसको लिटाया। तब केजिया अपने पिता की भूरि-भूरि प्रशंसा करने लगी।
निष्कर्ष – केजिया अपने उद्गार व्यक्त करती है, “प्रिय पिता, आपका हृदय कितना विशाल है।” केजिया के पिता अन्तर्मुखी थे । ]
Q. 4. Why did Kezia suffer from nightmares ? Explain.
(केजिया को भयानक सपने क्यों दिखाई पड़ते थे? समझाइए | )
Ans. Introduction: Nightmare is a frightening or unpleasant dream.
Kezia’s nightmare: When it was dark and Kezia was alone, she had nightmares. She very often had the same old nightmare. It was the butcher with a knife and a rope, who came nearer and nearer, smiling that dreadful smile. She cried out, ‘Grandma! Grandma !’ She came to help Kezia. She took her to her bed and made her sleep beside her. One night, when grandma was not there, Kezia’s father picked her up, carried her to his bed and made her lie close to his heart.
Significance of the nightmare: A child has very delicate feelings. Kezia had a ghost of fear of her father. That fear hovered her subconsciousness which appeared in the form of the butcher.
Conclusion: Parents should know the child psychology and treat them accordingly.
[ भूमिका – ‘नाइट मेअर’ एक डरावना या अप्रिय सपना होता है ।)
केजिया का भयानक सपना – जब अँधेरा हो जाता था और केजिया अकेली होती तो उसे भयानक सपने आते थे। उसको प्रायः एक ही पुराना भयानक सपना दिखाई देता था। वह सपना था — चाकू और रस्सी हाथ में लिए एक कसाई जो केजिया के करीब एक भयंकर मुस्कान लेकर आता था। वह चिल्ला उठती थी, “दादी माँ! दादी माँ !” दादी माँ केजिया की सहायता करने आती थी और उसको उठाकर अपने पास सुलाती थी। एक रात, जब दादी माँ वहाँ नहीं थी, केजिया के पिता ने उसको उठाया, अपने बिस्तर पर ले गया और वहाँ अपने हृदय के समीप उसको लिटा लिया।
भयानक सपने का महत्त्व – बच्चे की भावनाएँ बहुत ही कोमल होती हैं। केजिया के मस्तिष्क अपने पिता के भय का भूत मँडराता रहता था। यह भय उसके अवचेतन मस्तिष्क में मँडराता रहता था, जो एक कसाई के रूप में प्रकट होता था।
निष्कर्ष – माता-पिता को बाल मनोविज्ञान जानना चाहिए और . बच्चों के साथ उसके अनुसार व्यवहार करना चाहिए। ]
EXERCISES FROM THE TEXT
Thinking about the Text
I. Given below are some emotions that Kezia felt. Match the emotions in Column A with the items in Column B.
(नीचे कुछ संवेग दिए गए हैं जिनको केजिया अनुभव करती थी । स्तम्भ A में दिए गए संवेगों का मिलान स्तम्भ B में दिए गए कथन कीजिए— )
A B
1. fear or terror
2. glad sense of relief
3. a “funny” feeling, perhaps of understanding
(i) father comes into her room to give her a goodbye kiss.
(ii) noise of the carriage grows fainter.
(iii) father comes home.
(iv) speaking to father.
(v) going to bed when alone at home.
(vi) father comforts her and falls asleep.
(vii) father stretched out on the sofa, snorting.
Answers:
                                   B
1. fear or terror                  (iii), (iv), (v)
2. glad sense of relief        (i), (ii), (vii)
3. A “funny” feeling           (vi)
II. Answer the following questions in one or two sentences :
(निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में दीजिए— )
Q.1. Why was Kezia afraid of her father?
(केजिया अपने पिता से क्यों भयभीत रहती थी ? )
Ans. Kezia was afraid of her father because he had no time to speak to her affectionately. On the other hand he remarked adversely.
Q.2. Who were the people in Kezia’s family?
(केजिया के परिवार में कौन-कौन थे ? )
Ans. Kezia has her mother, father and grandmother in family.
Q.3. What was Kezia’s father’s routine— (i) before going to his office (ii) after coming back from his office, (iii) on Sundays ?
(केजिया के पिता की क्या दिनचर्या थी— (i) अपने ऑफिस में जाने से पहले, (ii) अपने ऑफिस से आने के बाद, (iii) रविवार को ? )
Ans. (i) He came into Kezia’s room and gave her a casual kiss, (ii) He asked to bring newspaper, tea, slippers into the drawing room, (iii) He laid on sofa to have a sound sleep.
Q. 4. In what ways did Kezia’s grandmother encourage her to get to know her father better?
(केजिया की दादी उसको किस प्रकार उत्साहित करती थी ताकि वह अपने पिता को सही ढंग से समझ ले ? )
Ans. On Sunday afternoons grandmother sent Kezia to the drawing-room to have a nice talk with her father and mother.
III. कृपया इनके उत्तर Long answer type questions के अन्तर्गत देखिए ।
Thinking about Language
I. Look at the following sentences :
(निम्नलिखित वाक्यों को देखिए- )
There was a glad sense of relief when she heard the noise of the carriage growing fainter….
Here, glad means happy about something.
निम्नलिखित शब्द synonymous (पर्यायवाची) हैं जिनके अर्थ वही हैं या लगभग उनके अर्थ के भाव व्यक्त करते हैं। फिर भी कुछ तरीकों से happiness (प्रसन्नता) प्रदर्शित करते हैं।
Glad, happy, pleased, delighted, thrilled and overjoyed.
Read the sentences below:
(निम्नलिखित वाक्यों को पढ़िए – )
  • She was glad when the meeting was over.
  • The chief guest has pleased to announce the name of the winner.
1. Use the appropriate word from the synonyms given above in the following sentences. Clues are given in brackets:
(निम्नलिखित वाक्यों में उपर्युक्त पर्यायवाची शब्दों में से उपयुक्त शब्द भरिए । कोष्ठक में संकेत दिए हैं— )
(i) She was ………. by the news of her brother’s wedding. (very pleased)
(ii) I was ……… to be invited to the party. (extremely pleased and excited about)
(iii) She was ……… at the birth of the grand daugther. (extremely happy)
(iv) The coach was ……….. with his performance. (satisfied about)
(v) She was very ………. with her results. (happy about something that has happened)
Ans. (i) overjoyed, (ii) thrilled, (iii) delighted, (iv) glad, (v) happy.
2. Study the use of the word big in the following sentence:
( अग्रलिखित वाक्य में big शब्द के प्रयोग का अध्ययन कीजिए— )
He was so big-his hands and his neck, especially his mouth….
यहाँ big का अर्थ large in size है।
अब, शब्दकोश देखिए और निम्नलिखित वाक्यों में big का अर्थ .निकालिए-
(पहला वाक्य आपकी सुविधा के लिए हल कर दिया गया है। )
(i) You are a big girl now. (older)
(ii) Today you are going to take the biggest decision of your carrier. (……….)
(iii) Their project is full of big ideas. (…………)
(iv) Cricket is a big game in our country. (……….)
(v) I am a big fan of Lata Mangeskar. (………..)
(vi) You have to cork a hit more as my friend is a big eater. (………..)
(vii) What a big heart you’ve got, father dear. (…………)
Ans. (i) older, (ii) most important, (iii) needing a lot of effort, (iv) popular, (v) enthusiastic, (vi) to a large degree, (vii) generous.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *